BPSC ki taiyari kaise kare 2021 BPSC Syllabus Hindi
BPSC ki taiyari kaise kare 2021 BPSC Syllabus Hindi बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रतिवर्ष (BPSC) बीपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए हर युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को पास करने के बाद आप सर्वोच्च स्तर के अधिकारी बन जाते हैं हम सभी लोग जानते हैं कि 2021 में नौकरी पाना कितना मुश्किल हो गया है। चाहें सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सेक्टर हो आजकल नोकरी की कमी हो गई है, अगर आप बेहतरीन career बनाना चाहते हैं तो आप को मेहनत और परिश्रम करना होगा ।
यह मेहनत आप को आपके लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं यह मायने नहीं रखता कि वह लक्ष्य कितना बड़ा है कितना छोटा है, अगर आप भी अपने जीवन में सरकारी नौकरी चाहते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप बीपीएससी की तैयारी कर एक सर्वोच स्तर की अधिकारी बन सकते हैं।
प्रति वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी BPSC परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं परीक्षा में बैठते भी हैं लेकिन सभी का चयन नहीं हो पाता जिसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि उन विद्यार्थियों के पास सही जानकारी ही नहीं रहता है की BPSC परीक्षा कितने चरण में होता हैं किन चरण में कितने अंक की परीक्षा होता हैं और अपनी तैयारी गलत तरीके से करनी शुरू कर देता है BPSC ki taiyari kaise kare 2021 BPSC Syllabus Hindi
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि BPSC की तैयारी किस तरह से की जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि BPSC बीपीएससी के लिए क्या Syllabus क्या होती हैं कितने चरण में परीक्षा होती हैं साथ ही साथ आप को BPSC की तैयारी के लिए कितने समय देना चाहिए BPSC ki taiyari kaise kare 2021 BPSC Syllabus Hindi इन सभी बातों पर आज विस्तार से विचार करेंगे तो आइये जानते हैं कि बीपीएससी क्या है उसकी तैयारी कैसे करें।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC )की परीक्षा कितने चरण में होता हैं ?
यह परीक्षा तीन चरणों में होता हैं
चरण 1 – प्रारंम्भिक परीक्षा (preliminary exam)
चरण 2- मुख्य परीक्षा (mains exam)
चरण 3 –व्यक्तित्व परीक्षा (interview )
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का syllabus क्या हैं ?
जैसा की पहले की जानकारी दे दिये है यह परीक्षा तीन चरण में होता है
चरण 1 – प्रारंम्भिक परीक्षा (preliminary exam)
प्रारंम्भिक परीक्षा दो घंटों की होती हैं जिसमें सामान्य अध्ययन का एक ही पत्र 150 अंकों का होता हैं । आप हिन्दी और अँग्रेजी दोनों में परीक्षा से सकते हैं ।
प्रारंम्भिक परीक्षा मात्र जांच परीक्षा होती हैं इसका अंक final result में नहीं जुड़ता हैं
प्रारंम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम
सामान्य अध्ययन –
सामान्य विज्ञान :- राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाय ,भारत के इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताए
सामान्य भूगोल :- बिहार के भूगोल महत्वपूर्ण नदियां ,भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था ,आजादी के पश्चात बिहार की अर्थव्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन , भारत का राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान ।
सामान्य मानसिक योग्यता को जाँचने वाला प्रश्न
चरण 2- मुख्य परीक्षा (mains exam)
विषय कोड | विषय | पूर्णाक | परीक्षा की अवधि |
01 | सामान्य हिन्दी | 100 | 3 hr. |
02 | सामान्य अध्ययन पत्र 1 | 300 | 3 hr. |
03 | सामान्य अध्ययन पत्र 2 | 300 | 3 hr. |
01- सामान्य हिन्दी
इस पत्र में प्रश्न बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक (सेकेण्डरी) स्तर के होती हैं । इस BPSC परीक्षा में सरल हिन्दी में अपने भावों को स्पष्टत: एवं शुद्ध-शुद्ध रूप में व्यक्त करने की क्षमता और सहज बोध शक्ति की जाँच समझी जाती हैं ।
अंकों का वितरण निम्न प्रकार होगा–
निबंध – 30 अंक
व्याकरण – 30 अंक
वाक्य विन्यास – 25 अंक
संक्षेपण – 15 अंक
सामान्य अध्ययन
सामान्य अध्ययन के पेपर I और पेपर II में ज्ञान के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल होंगे: –
02. सामान्य अध्ययन पेपर- I
भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ।
सांख्यिकीय विश्लेषण, रेखांकन और आरेख।
भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य से देश के व्यापक इतिहास (बिहार के विशेष संदर्भ के साथ)
बिहार के आधुनिक इतिहास में पश्चिमी शिक्षा (तकनीकी शिक्षा सहित) के परिचय और विस्तार पर प्रश्न शामिल
इसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका पर भी सवाल होंगे।
प्रश्न संथाल विद्रोह, बिहार में वर्ष 1857, बिरसा आंदोलन, चंपारण सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन 1942 से संबंधित ।
परीक्षार्थियों से मौर्य और पाल कला तथा पटना कलम चित्रकारी की प्रमुख विशेषताओं के ज्ञान की अपेक्षा की जाएगी।
इसमें गांधी, टैगोर और नेहरू से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे।
सांख्यिकीय विश्लेषण, ग्राफ और आरेख से संबंधित भाग में सांख्यिकीय, ग्राफिकल या आरेखीय रूप में प्रस्तुत जानकारी से सामान्य ज्ञान निष्कर्ष निकालने और उसमें कमियों, सीमाओं या विसंगतियों को इंगित करने के लिये उम्मीदवार की क्षमता का परीक्षण करने हेतु अभ्यास शामिल होंगे।
03. सामान्य अध्ययन पेपर- II
भारतीय राजव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल
भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव।
भारतीय राजनीति से संबंधित भाग में बिहार सहित भारत में राजनीतिक व्यवस्था पर प्रश्न शामिल होंगे।
भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत के भूगोल से संबंधित भाग में, भारत में नियोजन तथा भारत एवं बिहार के भौतिक, आर्थिक व सामाजिक भूगोल पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
तीसरे भाग में भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका तथा प्रभाव से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका व प्रभाव के बारे में उम्मीदवार की जागरूकता का परीक्षण करने के लिये और बिहार में लागू पहलू पर ज़ोर दिया जाएगा।
चरण 3 –व्यक्तित्व परीक्षा (interview )
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के लिए योग्यताएँ
अगर आपने बीपीएससी (BPSC) के परीक्षा 2021 देने का पूरी तरह से ठान लिए है तो इसके लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है जिसे जानना और समझना आपके लिए जरूरी है, यदि आप जनरल वर्ग (general category ) से आते हैं तो आप 20 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं लेकिन वही अगर आप महिलाएं और आप किसी पिछड़ी जाति से आते हैं जैसे SC,ST,OBC से तो आपको यहां पर कुछ छूट मिल जाती है आप 40 वर्ष तक आवेदन भर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा किस प्रकार होंगी?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन (Offline) होती है इसके लिए आवेदन ऑनलाइन (Online) होता है परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन ही ली जाती है इस परीक्षा में आपसे बहुविकल्पी पूछे जाते हैं प्रारंभिक परीक्षा में और भी जानकारी के लिए आप
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) syllabus pdf download
Also Read new articles
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब ने BPSC की तैयारी 2021 में कैसे करें BPSC की सिलैबस क्या होता हैं कितने चरण में परीक्षा होता है बहुत सारे main point बारे में बात किया यदि आपको आज का BPSC ki taiyari kaise kare 2021 BPSC Syllabus Hindi पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर और कोई त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताये।
cialis generic [url=https://cialiswithdapoxetine.com/#]cialis coupon[/url]