List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची सभी नदीयों के नाम :- गोमती नदी,गंडक नदी,कोसी नदी,दामोदर नदी,यमुना नदी,चंबल नदी,घाघरा नदी,सतलज नदी,गंगा नदी,रावी नदी,सिंधु नदी,झेलम नदी,ब्यास नदी इत्यादि भारत के प्रमुख नदी हैं ।
Table of Contents
List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
1. गोमती नदी :-
गोमती नदी का उद्गम उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हुआ है,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गुरुदेव गोमती नदी के किनारे बसा हुआ हैं , गाजीपुर के निकट गंगा नदी में मिल जाती हैं ।
2. गंडक नदी :-
गंडक नदी का उद्गम नेपाल तिब्बत की सीमावर्ती पर्वत शृंखलाओ से हुआ हैं , नेपाल में इस नदी को सालीगर्मी तथा नारायनी नाम से जाना जाता हैं,उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा में रहते हुए यह नदी पटना के पास गंगा नदी में मिलती हैं । गंडक नदी की लंबाई लगभग 426 km है ।
3. कोसी नदी :-
कोसी नदी का उद्गम प्रारंभिक रूप से 7 धाराओ से हुआ है जो नेपाल ,हिमालय तथा कंचनजंगा पर्वत से निकलती है,इन धाराओ में सबसे बड़ी धारा का नाम अरुणा है ,जो माउट एवरेस्ट के पास से निकलती हैं बिहार के मैदानी भागों से बहते हुए यह नदी भागलपुर जिले में गंगा नदी में मिल जाती है । कोसी नदी की लंबाई लगभग 750 km हैं । कोसी नदी अपने मार्ग परिवर्तन एवं भयंकर बाढ़ के लिए प्रसिद्ध है , यह प्रतिवर्ष बिहार में जन धन की अपार छती आती पहुचाती हैं,इसलिए इसे बिहार का शोक नदी कहा जाता है । List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
4. दामोदर नदी :-
इस नदी का उदगम छोटानागपुर के पठार में स्थित पलामू पहाड़ी से हुआ है यह झारखंड से बहती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है तथा हुगली नदी में मिल जाती है दामोदर नदी द्वारा पश्चिम बंगाल में बाढ़ से भारी तबाही लाती हैं ,इसलिए पश्चिम बंगाल का शोक नदी कहा जाता है इस नदी पर दामोदर नदी घाटी परियोजना संचारित है जो अमेरिका की टेंशन नदी घाटी परीयोजना पर आधारित है । List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
5. यमुना नदी :-
यमुना नदी गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी है इस नदी का उद्गम उत्तराखंड के यमुनोत्री नामक स्थान से हुआ है यमुना नदी के किनारे दिल्ली , मथुरा तथा आगरा जैसे बड़े शहर बसे हुए है यह लगभग 1375 km का सफर तय करके इलाहाबाद के निकट प्रयाग में गंगा नदी में मिल जाती है । List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
6. चंबल नदी :-
चंबल नदी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित महू के निकट जनापाओ पहाड़ी से निकलती है यह नदी मध्य प्रदेश राजस्थान होते उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यमुना नदी में मिल जाती है चंबल नदी की लंबाई लगभग 950 km है यह नदी बीहड़ों तथा गडढे का निर्माण करती हैं ।
7. घाघरा नदी :-
इस नदी का उद्गम मापचाचुँग ग्लेशियर से हुआ है भारत के पठार पर स्थित है यह नेपाल के मध्य बहती है हिमालय तथा शिवालिक श्रेणियों को पार करते समय यह रशिपनी नामक स्थान पार गहरी संक्रीर्ण घाटी का निर्माण करती है घाघरा नदी बिहार में छपरा के पास गंगा नदी में मिल जाती है घाघरा नदी की लंबाई लगभग 1200 km है । List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
8. सतलज नदी :-
सतलज नदी का उद्गम तिब्बत स्थित मानसरोवर झील के निकट राक्षसताल से हुई है यदि नदी अपने उदगम स्थल से 1500 km दूर तय करके पाकिस्तान में चिनाब नदी में मिल जाती हैं भारत में सतलज नदी की लंबाई 1050 km है प्रसिद्ध भाखड़ा नागल बांध सतलज नदी पर ही बनी है
9. गंगा नदी :-
गंगा नदी का उदगम उत्तराखंड़ के गोमुख हिमनदी के निकट गंगोत्री ग्लेशियर से हुआ है वास्तव में अलखनन्दा तथा भागीरथी के देवप्रयाग में मिलने पर यह गंगा नदी कहलाती हैं । इलाहाबाद के निकट गंगा से यमुना नदी मिलती है इस संगम को प्रयाग कहा जाता हैं । गंगा नदी दक्षिण पूर्व की ओर बहते हुए बांग्लादेश में समुन्द्र में मिलने से पहले यह ब्रहपूत्र नदी से मिलती है तो इसका नाम मेघना हो जाता है । गंगा नदी की कुल लंबाई 2525 km है । भारत में इसका कुल लंबाई 2510 केएम हैं । गंगा नदी पश्चिम बंगाल में विश्व प्रसिद्ध सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करती हैं । गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी यमुना,सोन,घागरा , कोसी, गंडक इत्यादि हैं । List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
10. रावी नदी :-
रावी नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा से निकलती है एवं पाकिस्तान के मुल्तान के समीप चिनाब नदी में मिल जाती हैं रावी नदी की लंबाई 720 km हैं ।
11. सिंधु नदी :-
सिंधु नदी को indus इंडस नदी भी कहा जाता है इस नदी का उद्गम तिब्बत स्थित मानसरोवर झील से हुआ है । सिंधु नदी तिब्बत, भारत और पाकिस्तान में बहती हुई अरब सागर में मिल जाती हैं । सिंधु नदी कु कुल लंबाई लगभग 2880 km है भारत में 992 km लंबी है सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदी झेलम , चिनाब , रावी, व्यास एवं सतलज हैं ।
12. झेलम नदी :-
झेलम नदी का उद्गम कश्मीर घाटी की शेषनाग झील के बेरीनग नामक स्थान से हुआ है । वुलर झील के बेरीनाग नामक स्थान से हुआ है वुलर झील में मिलने के बाद यह पाकिस्तान में प्रवेश करती है तथा चिनाब नदी में मिल जाती है । झेलम नदी की कुल लंबाई 724 km है तथा भारत में इसकी लंबाई 400 km है ।
13. ब्यास नदी :-
इस नदी का उद्गम रोहतांग दर्रे ब्यास कुंड से हुआ है यह कुल लंबाई 470 km तय करते हुए पंजाब में सतलज नदी में मिल जाती है ।
14. चिनाब नदी :-
चिनाब नदी हिमाचल प्रदेश के लाहौल बारालचा दर्रे से चलती है । यह पीर पुंजाल के समांतर बहते हुए कीशतबार के निकट पीरपंजाल में गहरा गार्ज बनाती है । भारत में चिनाब नदी लंबाई 1880 km है । यह पाकिस्तान में जाकर सतलज नदी में मिल जाती हैं ।
Read More Human Eye | मानव नेत्र |
15. कावेरी नदी :-
कावेरी नदी का उद्गम कर्नाटक राज्य के कुर्ग जिले में स्थित ब्रहगिरि की पहाड़ियों से हुआ है । कावेरी जिले में स्थित ब्रहागिरि की पहाड़ियों से हुआ है । कावेरी नदी में प्रसिद्ध शिवसमुन्द्र जलप्रपात स्थित है यह नदी 800 km दूरी तय करते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है ।
16. शिप्रा नदी :-
शिप्रा नदी मधी प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित काकरी बरडी पहाड़ी से निकलती है इस नदी के किनारे उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर स्थित है जहां प्रत्येक 12 वर्षों में कुंभ का मेला लगता हैं ।
17. ब्रह्मपुत्र नदी :-
ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत स्थित मानसरोवर झील से हुआ है । इस नदी का उद्गम स्थल से समुन्द्र तल से 5150 उचाई पर स्थित हैं । ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में सांगपो के नाम से जानी जाती है तथा भारत में अरुणाचल प्रदेश के बाद यह दिहंग कहलाती हैं । तथा बांग्लादेश में इसे जमुना कहा जाता है । गंगा और ब्रह्मपुत्र के संगम के बाद दोनों सम्मिलित धारा को मेघना कहा जाता हैं । ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लंबाई 2900 km है तथा भारत में यह 916 km लंबी हैं । इस नदी पर असम राज्य में विश्व का सबसे बड़ी नदी ड्यूप स्थित हैं । List of rivers of India | भारत की नदियों की सूची
Read More Refraction of light in Hindi |प्रकाश का अपवर्तन
18. साबरमती नदी :-
साबरमती राजस्थान के उदयपुर में अरावली पर्वत शृखला से निकलती है तथा खंभात की खाड़ी मिल जाती हैं इस नदी के किनारे अहमदाबाद तथा गांधीनगर बसे हुए हैं ।
19. नर्मदा नदी :-
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के विध्याचल पर्वत में स्थित अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलती हैं । यह अपने उद्गम स्थान से पश्चिम की ओर 1312 km की दूरी तय करते हुए गुजरात में भड़ौछ के निकट खंभात की खाड़ी में गिरती हैं । यह नदी एस्चुअरी का निर्माण करती है । इस नदी पर इन्दिरा सागर परियोजना , ओंकारेश्वर परियोजना एवं सरदार सरोवर परियोजना निर्मित हैं ।
20. तप्ति नदी :-
तप्ति नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुल्ताई नगर के पास हुआ है । तप्ति नदी पश्चिम की ओर नर्मदा नदी के समानतर बहती हुई गुजरात में सूरत के निकट खंभात की खाड़ी में गिरती हैं । इस नदी की लंबाई 724 km हैं ।
21. गोदावरि नदी :-
गोदावरि नदी का उद्गम महाराष्ट्र के नासिक जिले से होता हैं । गोदावरी नदी दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी है । इसकी लंबाई 1465 km है अपने विशाल आकार के कारण इस नदी को दक्षिण गंगा एवं वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता हैं । यह महाराष्ट ,आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के पठार को पार करती हुई बंगाल की खाड़ी में मिल जाती हैं ।
22. कृष्णा नदी :-
कृष्णा नदी महाराष्ट्र के महाबालेश्वर के निकट एक झरने से निकलती हैं । यह महाराष्ट्र,कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश में बहते हुए विजयबाड़ा के निकट विभिन्न शाखाओ में बंगाल की खाड़ी में मिल जाती हैं । इस नदी की लंबाई 1400 km हैं । कृष्णा नदी पर नागार्जुन सागर परियोजना तथा श्री शौलम परियोजना निर्मित हैं ।
23. बेतवा नदी :-
बेतवा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश से होता हैं । यह रायसेन जिले में स्थित कुमार गाव के निकट विंध्याचल पर्वत से निकलती हैं । इस नदी की लंबाई 475 km हैं । यह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना नदी से मिल जाती हैं । इस नदी पर माताटीला एवं राजघाट बांध निर्मित हैं ।
24. महानदी :-
महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में स्थित सिहावा पहाड़ी से होता है । यह नदी छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में गिरती हैं । इस नदी पर उड़ीसा राज्य में प्रसिद्ध हीराकुंड बांध बना हैं ।
Read More Reflection of light | प्रकाश का परावर्तन
25. सोन नदी :-
सोन नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में स्थित अमरकंटक की पहाड़ियों से हुआ हैं । यह मध्य प्रदेश के रीवा एवं सिंधी जिले से बहती हुई उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं तथा पटना के समीप गंगा नदी में मिल जायी हैं । सोन नदी की लंबाई लगभग 775 km हैं । इस नदी पर बाण सागर परियोजना एवं रिहंद परियोजना संचालित है ।