Table of Contents
भारत का उपराष्ट्रपति | List of Vice President of India
भारत के संविधान का अनुच्छेद 63 कहता है कि भारत का उपराष्ट्रपति
होगा चाहिए और संविधान के अनुच्छेद 66 भारत का उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित बताई गई हैं ।
उपराष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा अनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल संक्रमणीय मत प्रणालीद्वारा गुप्त मतदान से चुना जाता है। इस निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य शामिल होते है।
भारत के उपराष्ट्रपति 5 साल की अवधि के लिए चुना जाता है और उनका पुनः निर्वाचितभी हो सकता है।
उपराष्ट्रपति न तो संसद का और न किसी राज्य विधानसभा का सदस्य होना चाहिए. यदि वह संसद या किसी राज्य विधानसभा का सदस्य है तो उसे उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण करते ही अपनी सिट खली करनी होगी.
एक व्यक्ति को उप राष्टृपति निर्वाचित नही किया जा सकता जबतक की वह-
. भारत का नागरिक हो और 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।
. राज्यसभा सदस्य बन्ने की योग्यता रखता हो।
. वह केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा किसी लाभ के पद पर न हो।
भारत का उपराष्ट्रपति योग्यता Vice President of India Qualification
एक व्यक्ति को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना जा सकता जब तक कि
वह –
- भारत का नागरिक हो ।
- 35 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो ।
- सदस्य के रूप में चुनाव के लिए योग्य हो ।
उपराष्ट्रपति को हटाना removal of vice president
संविधान के अनुसार राष्टृपति को, राज्य सभा में पूर्ण बहुमत (कुल सदस्य संख्या के 50% से अधिक) से संकल्प प्रस्ताव पारित कर हटाया जा सकता है और इसे लोकसभा की सामान्य बहुमत (मत करने वाले में से 50%) से अनुमति आवश्यता है.
भारत का उपराष्ट्रपति के कार्य और शक्तियां
Functions and Powers of Vice President of India
उपराष्टृपति के कार्य दोहरे होते है
1.वह राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करता है. इस सन्दर्भ में उसकी शक्तियां व कार्य लोकसभा अध्यक्ष की भांति ही होते है.
2.जब राष्टृपति का पद उसके त्यागपत्र, निष्कासन, मृत्यु या अन्य कारणों से रिक्त हो जाता है तो वह कार्यवाहन राष्टृपति के रूप में कार्य करता है. वह राष्टृपति के रूप में केवल छः महीने ही कार्य कर सकता है, इस बीच नया राष्टृपति चुन लिया चाहिए. इसके तिरिक्त वर्तमान राष्टृपति अनुपरिथ्ती, बीमारी या अन्य किसी कारण से अपने कार्यो को करने में असमर्थ हो तो वह राष्टृपति के पुन: कार्य करने तक उसके कर्तव्यो का निर्वाह करता है.
3.कार्यवाहन राष्टृपति के रूप में कार्य करने के दौरान उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य नही करता है. इस अवधि में उसके कार्या का निर्वाह उपसभापतिद्वारा किया जाता है.
4.प्रथम बार, जून 1960 में डॉ राजेंद्र प्रसाद के 15 दिन के सोवियत संघ के दौरे के समय उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कार्यवाहक राष्टृपति के रूप में कार्य किया था.
5.प्रथम बार, जून 1969 में, जब राष्टृपति डॉ जाकिर हुसैन का निधन हो गया था और उपराष्ट्रपति वि.वि गिरी ने त्यागपत्र दे दिया था तब देश के मुख्य नयायाधीश एम्.हिय्तुल्लाह ने राष्टृपति के रूप में कार्य किया था
भारत के उपराष्ट्रपति की शपथ Oath of the Vice President of India
भारत के राष्ट्रपति
भारत के उपराष्ट्रपति मासिक वेतन
Vice President of India Monthly Salary
मासिक वेतन 1, 25, 000/- रुपये प्रति महीने और उसे पेंशन के रूप में 50% मिलता हैसेवानिवृत्ति। इसे बढ़ा दिया गया है 4,00,000/- माह
भारत के उपराष्ट्रपति की सूची List of Vice President of India
1. | डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन | 13 May 1952 to 12 May 1962 |
2. | डॉ. जाकिर हुसैन | May 13, 1962 to May 12, 1967 |
3. | श्री वराहगिरी वेंकट गिरी | 13 मई 1967 से 3 मई 1969 |
4. | श्री गोपाल स्वरूप पाठक | 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 |
5. | श्री बासप्पा दनप्पा जट्टी | 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 |
6. | मुहम्मद हिदायत उल्लाह | 31 अगस्त, 1979 से 30 अगस्त, 1984 |
7. | श्री रामास्वामी वेंकटरमन | 31 अगस्त 1984 से 27 जुलाई 1987 |
8. | श्री शंकर दयाल शर्मा | 3 सितंबर, 1987 से 24 जुलाई, 1992 |
9. | श्री कोचेरिल रमन नारायणन | 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 |
10. | श्री कृष्णकांत | 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 |
11. | भैरों सिंह शेखावत | 19 अगस्त 2002 से 11 अगस्त 2007 |
12. | मो. हामिद अंसारी | 11 August 2007 to 11 August 2017 |
13. | श्री मुप्पावरापु वेंकैया नायडू | 11 अगस्त 2007 से अब तक |
Also Read president of India
Also Read प्राचीन काल के प्रमुख व्यक्ति
भारत का उपराष्ट्रपति पर आधारित FAQ Questions
Q1. भारत का उप राष्ट्रपति कौन है 2021
श्री मुप्पावरापु वेंकैया नायडू
Q2. भारत में प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q3. उपराष्ट्रपति का पद कौन से देश से लिया गया है?
अमेरिका
Q4.उपराष्ट्रपति को इंग्लिश में क्या बोलते?
Vice President
Q5. उपराष्ट्रपति का मीनिंग क्या होता है?
उपराष्ट्रपति एक निर्वाचित पदाधिकारी होता हैं, जो राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के सभी कार्यों को देखता है; उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है।
Q6. उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि कितनी होती है?
5 वर्ष
Q7. भारत के उपराष्ट्रपति की शपथ कौन दिलाता हैं
भारत के राष्ट्रपति
Q8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति के बारें में बताया गया हैं ?
अनुच्छेद 63
Q9. राज्यसभा के सभापति कौन होता हैं ?
उपराष्ट्रपति
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब ने Vice President of India Class Notes देखें हैं बहुत सारे Vice President of India बारे में बात किया यदि आपको Vice President of India से जुड़ा आज का पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर और कोई त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताये।
Pingback: Vidhan Sabha, Vidhan Parishad, Governor | Getintohindi
Pingback: Lok Sabha Rajya Sabha Vidhan Sabha and Vidhan Parishad