इस अध्याय में हम जानेगें भारत मे मनाये जाने वाले विभिन्न त्यौहार

  • त्यौहार के बारे मे बताना
  • राष्ट्रीय ,धार्मिक और फसलीय त्यौहार के बीच विभेद्द करना
  • राष्ट्रीय, धार्मिक और फ़सलीय त्यौहार की विशेषता बताना ।

भारत के राष्ट्रीय ,धार्मिक और फसलीय  त्यौहार (National, Religious and Crop Festivals of India)

भारत में कुछ त्यौहार एक दिन चलते है और कुछ कई दिन या हफ्ते भर भी चलते है ।

त्यौहार उत्सव  मनाने का अवसर होता है । भारत में प्रत्येक धर्म भर साल ढेर सारे त्यौहार मानते हैं ।

त्यौहारो  के दिन हम नए नए कपड़ा पहनते है भगवान से प्रार्थना  करते  है दोस्तो को उपहार देते है ।

त्यौहार  के मुख्यतः  तीन श्रेणीयो में बाँटा जा सकता है ।

  • राष्ट्रीय त्यौहार
  • धार्मिक त्यौहार
  • फसलीय  त्यौहार

राष्ट्रीय त्यौहार पूरे राष्ट्र के द्वारा मनाये जाते है ।

इसमें कुछ राष्ट्रीय त्यौहार

  • स्वतंत्रता  दिवस
  • गणतंत्र दिवस 
  • बाल दिवस
  • गांधी जयंती

गणतंत्र दिवस :-  हम प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मानते है इसी  दिन संविधान लागू हुआ था । 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को भारत में  लागू किया गया।

स्वतंत्रता दिवस :- स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है इसी दिन अंग्रेज़ो से आजादी मिली थी ।

गांधी जयंती :– हम प्रत्येक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मानते है इस दिन हमारे देश के राष्ट्रपिता का जन्म दिन  है जिन्होने  अंग्रेज़ो से आजादी दिलाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।

बाल दिवस:- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था |

वो बच्चों  से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उसे प्यार से चाचा नेहरू कहते थे ।

बच्चे की दिन याद करने के लिए इनके जन्म दिन पर बाल दिवस के  रूप मे मानते है ।

धार्मिक त्यौहार – धार्मिक त्यौहार हमारे देवी देवताओ की पुजा करने के लिए मनाये जाते है ।

ये प्रत्येक धर्म के साथ अलग अलग होते है

  • दशहरा
  • दिवाली
  • ईल-उल-फीद
  • गुरूपर्व

ये सभी धार्मिक त्यौहार  है।

 रक्षाबंधन :- रक्षाबंधन हिन्दुओ  द्वारा मनाया  जाने वाला एक त्यौहार   है ।

   इस दिन वाहने भइये के कलाई पे राखी बाधती है । भाई अपने बुरायों  का बचन देते है।

  दशहरा :-ये अच्छाई से बुराइए का प्रतीक हो येसा मान्यता होती  इसी दिन राम ने रावण को वध किया और

दशहरा के शाम रावण और उसके भाई भाई का पुतला  जलाते है ।

     दिवाली :-दिवाली एक हिन्दू त्यौहार  है दिवाली का अर्थ होता हैं दीयों का पंक्ति ऐसा मान्यता हैं भगवान राम 14 वर्ष   वनवास के बाद अयोध्या लौटे  थे । दिवाली  के शाम लक्ष्मी की पुजा करते हैं और पटाखे का आनंद लेते हैं ।

     ईद :-उल –फित :-ईद-उल-फित  एक मुसिलिमों  का धार्मिक त्यौहार है इस दिन मुस्लिम महाजिद   

      मे प्रार्थना  करते है और अपने दोस्तों  को खुशियाँ  मानते के लिए घर बुलाते है।

     गुरूपर्व   : -गुरूपर्व  यह सिख धर्म  द्वारा मनाया जाता है इस दिन सीख गुरुद्वारा जाते है प्रार्थना  करते हैं । और गरीबों के लिए लंगर का आयोजन करते हैं ।

फ़सलीय त्यौहार :- भारत के विभिन्न राज्यों में फसल कटाई के समय फ़सलीय त्यौहार मानते हैं ।

  • ओणम
  • लौहड़ी
  • पोंगल
  • ओणम :- ओणम केरल का फ़सलीय त्यौहार हैं इस दिन पकवान बनाए जाते हैं खेल खेले जाते हैं नौका दौड़ में भी भाग लिया जाता हैं ।
  • पोंगल :- पोंगल तमिलनाडू का फ़सलीय त्यौहार हैं इस त्यौहार के दौड़ान ज्यादा फसल उपजाने में सूर्य भगवान का पूजा करते हैं ।
  • लौहड़ी :- लौहड़ी पंजाब का फ़सलीय त्यौहार हैं । इस दौरान या  इस दिन अलौह जलाते हैं अग्नि देवता को भेंट चड़ाते हैं ।

नोट :- त्यौहार उत्सव मनाने का अवसर होता हैं ।

राष्ट्रीय त्यौहार पूरे देश में मनाए जाते हैं ।

स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती और बाल दिवस कुछ राष्ट्रीय त्यौहार हैं

Also Read :- what is the Geographical History of India? | geographical history

धार्मिक त्यौहार विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाता हैं ।      

Previous articlewhat is the Geographical History of India? | geographical history
Next articleBlood Relation Quiz in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here